DEHRADUN: साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स में स्पोर्ट्स वीक के अंतर्गत तीन दिवसीय Annual outdoor sports meet 2022 का सोमवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। 3 दिनों तक Sports event में फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, खो-खो खेलों का आयोजन किया जाएगा।
सोमवार को रायपुर रोड स्थित Ordnance Factory ground में Annual outdoor sports event की शानदार शुरुआत हुई। सबसे पहले फुटबॉल की शुरुआत Sai group of institutions के चेयरपर्सन हरीश अरोड़ा ने टॉस के साथ किया। उन्होंने ग्राउंड के बीचोबीच पहुंचकर फुटबॉल को जोरदार किक लगाते हुए दोनों टीमों के बीच पहुंचाकर गेम की शुरुआत की।
इस दौरान उन्होंने छात्रों को टीम स्पिरिट के साथ खेलने की प्रेरणा दी। इस दौरान साईं ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की वाइस चेयरपर्सन रानी अरोड़ा ने annual sports meet की सभी छात्रों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्रों को अनुशासन के साथ खेल नियमों का पालन करते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
संस्थान की principle डॉ संध्या डोगरा ने सभी टीमों को खेल भावना बरकरार रखते हुए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देने के प्रति प्रेरित किया। पहले दिन सभी खेलो के first and second round खेले गए। दूसरे दिन यानी मंगलवार को फुटबॉल व एथलेटिक्स के फ़ाईनल मैच खेले जाएंगे। साथ ही क्रिकेट मैच भी खेला जाएगा।
पहले दिन के आयोजन के दौरान डायरेक्टर एकेडमिक्स जीबी सेबेस्टियन, लाइब्रेरी ऑफिसर आरके सूद, ऋतिका डिमरी, सुनीता पँवार, डॉ मनीष झा, श्रुति अग्रवाल, सुबोध बुड़ाकोटी, डॉ संजीत कुमार, अंकित बलूनी, मधुसूदन नौटियाल, प्रियंका शर्मा, डॉ आरती रौथान, अनामिका, ज्योति जुयाल, मेघा मिश्रा, मेघा ओबेरॉय, नमिता, नितीशा, गोपाल, मनवीर, दिलप्रीत कौर, हर्षदीप कौर, माया, पवन राणा सहित बड़ी संख्या में कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।