साई संचार/ देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में आज कुल 630 नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले 7 महीनों में सबसे ज्यादा है। वहीं पिछले चौबीस घंटों में 3 मरीजों की मौत भी हुई है। जबकि 128 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस समय प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1425 है, जिनका इलाज चल रहा है।
आज देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 268 मामले सामने आए हैं। वही हरिद्वार में 119, नैनीताल में 85, पौड़ी गढ़वाल में 72, उधम सिंह नगर में 35, अल्मोड़ा में 18, उत्तरकाशी में 11, चंपावत में 8, चमोली में पांच, पिथौरागढ़ और टिहरी में 4-4 बागेश्वर में एक मामला सामने आया है।