देहरादून। मायानगरी के नाम से प्रसिद्ध मुम्बई के कलाकारों को देवभूमि की खूबसूरती अपनी ओर आकर्षित कर रही है। अक्षय कुमार के बाद अपनी फ़िल्म की शूटिंग के लिए रणदीप हुड्डा यहां पहुँचे हैं। हुड्डा देहरादून के साथ ही इसके आसपास की खूबसूरती को अपनी टीम के साथ फिल्माएंगे। देवभूमि की खूबसूरती अब फ़िल्मनगरी के लोगों को अपनी और आकर्षित करने लगी है। लिहाजा निर्माता/निर्देशक विदेशों का मोह त्यागकर उत्तराखण्ड की ओर रुख कर रहे हैं। अपनी टीम के साथ देहरादून पहुँचे अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा कि उन्हें देवभूमि उत्तराखंड आध्यात्म की ओर आकर्षित करती है। यहां की खूबसूरत वादियां फिल्म की शूटिंग के लिए बेहतर है। रणदीप हुड्डा ने कहा कि वह आने वाली और कई फिल्मों के प्रोजेक्ट उत्तराखंड में शुरू करेंगे और साथ ही वेब सीरीज में स्थानीय कलाकारों को एक्टिंग करने का मौका देंगे।